होली की आड़ में हुड़दंग और उपद्रव नहीं होगा बर्दाश्त

शामली पुलिस—होली की आड़ में हुड़दंग और उपद्रव नहीं होगा बर्दाश्त। ऐसे तमाम लोगों की सूची तैयार की जा रही है ; इसमें  ऐसे  सभी  व्यक्ति शामिल है जो होली के त्यौहार में अशांति फैला सकते हैं जो पुलिस के राडार पर है । अशांति पैदा करने वालों पर होगी सख़्त से सख़्त क़ानूनी कार्यवाही


शामली जनपद के सभी सम्मानित जनमानस की होली हर्षोल्लास एवं सुकून से मने, इस दिशा में शामली पुलिस का पूरा प्रयास है...


सभी महत्वपूर्ण इलाक़ों, तिराहों चौराहों, और बाज़ारों में भारी पुलिस/पीएसी बल तैनात किया गया है। राजपत्रित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर राउण्ड लेते हुए पल-पल की अपडेट लेते रहेंगे, ताकि गड़बडी़ करने वाला या माहौल ख़राब करने की नीयत रखने वाला कोई भी उपद्रवी तत्व क़ानूनी कार्यवाही से बच न सके