चीन में फिर से चमगादड़ के मांस बिकने की खबर शेयर कर बोलीं रवीना, इंसान ने सबक नहीं सीखा
अभिनेत्री रवीना टंडन ने 'चीन में चमगादड़ और कुत्तों समेत कई जानवरों का मांस दोबारा बिकने' की खबर शेयर कर सोमवार को ट्वीट किया, "मनुष्य ने अब तक अपने हिस्से का सबक नहीं सीखा है जबकि इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।" उन्होंने आगे लिखा, "दुनियाभर में पशु दुर्व्यवहार और वन्यजीव अपराध के लिए सबसे बुरा देश चीन है।"
चीन में फिर से चमगादड़ के मांस बिकने की खबर शेयर कर बोलीं रवीना, इंसान ने सबक नहीं सीखा